भारी मात्रा में हथियार बरामदगी से पुलिस के माथे पर बल

कोलकाता। एक बार फिर चुनाव से पूर्व हथियारों और विस्फोटकों के सहित एक एक हथियार तस्कर बरकत उल्लाह लस्कर (‍32 ) को गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर जिला पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उपरोक्त हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण 24 परगना के बकुलतला थाना इलाके में छापेमारी कर उसे पकड़ा गया है। वह कुलतली थाना इलाके के बेनीमाधवपुर गांव का रहने वाला है।उसके पास से पांच बंदूकें और गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक डबल बैरल पाइप बंदूक, एक छह चेंबर रिवाल्वर, एक 9 मिमी पिस्तौल, एक 7 एमएम पिस्तौल और एक पाइप गन बरामद किये गये हैं। इसके अलावा, 12 बोर की 12 कारतूस, 13 बोर की 303 जिंदा कारतूस,7 एमएम की 4 कारतूस, 9 एमएम की 5 कारतूस, 0.38 बोर की 2 कारतूस, 12 बोर की 36 कारतूस, 8 एमएम की 47 कारतूस,10 किलो विस्फोटक, और चार जिंदा बम बरामद किए गए हैं। उससे पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कितने दिनों से इस तरह से गैर कानूनी तरीके से विस्फोटकों और बंदूकों की सप्लाई का काम करता था। उसके साथ काम करने वाले और भी कई लोग हैं जिनके बारे में पुलिस पता लगा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह हवाई अड्डे के पास कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध तरीके से चल रहे दो बंदूक कारखाने का खुलासा किया था जहां से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब एक बार फिर चुनाव से पहले हथियारों की तस्करी के बड़े खेप का खुलासा हुआ है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •