पहले चरण के मतदान से पहले कार्रवाई शुरु
अलर्ट हुए बीएसएफ के जवान

कोलकाता। राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम गया। कूचबिहार और अलीपुरद्वार लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान का शोर आज शाम थम गया। ऐसे में पहले चरण के मतदान से पहले भूटान की सीमा सील कर दी गई है। बता दे कि गुरुवार को राज्य के कूचबिहार और अलीपुरद्वार लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। यह क्षेत्र भूटान सीमा से सटा हुआ है। इसीलिए किसी भी तरह की अवैध घुसपैठ ना हो अथवा अपराधिक मंसूबे से किसी वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सके इसलिए भूटान सीमा को सील किया गया है। भूटान के डांगखाग प्रशासन ने यह अधिसूचना जारी की है। भूटान सरकार की अधिसूचना अलीपुरद्वार के प्रशासनिक भवन में पहुंची है जिसमे कहा गया है कि यह निषेध भूटान के सरकारी अधिकारियों, नागरिकों, शैक्षणिक संस्थानों, निजी, सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों और पर्यटकों के लिए लागू होता है। हालांकि, सबसे संवेदनशील बांग्लादेश की सीमा को सील करने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। इस बीच मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि बांग्लादेश सीमा पर जहां कांटेदार तार लगे है वहां कोई समस्या नहीं है लेकिन जहां सीमा खाली हैै वहां सीमा सुरक्षा बल (‍बीएसएफ) के जवानों को विशेष तौर पर सतर्क रहने को कहा गया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •