”राज्य की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया
कांग्रेस चौकीदारों से जलती है
आपके वोट से ही नए भारत का नींव रखेंगे
तृणमूल ने लेफ्ट से बम, बंदूक की संस्कृति उधार ली”

जगदीश यादव 

कोलकाता। कांग्रेस ने हमेशा अपने वोट बैंक के लिए आतंकवादियों के प्रति नरम रवैया दिखाया है और यह बात सभी जानते हैं। उक्त बात आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महानगर कोलकाता के परेड ग्राउंड में आयोजित आज एक जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि जब भी मैं अपने को चौकीदार बताया है तब से कांग्रेस को चौकीदारों के प्रति हिंसा हुई है। कोई बताये कि कांग्रेस देश की सुरक्षा से क्यों खेल रही है? पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी बात करती है कि जैसे वह पाकिस्तान के आतंकवादियों की मदद करना चाहती है।कांग्रेस ने जो चुनावी इस्तेहार जारी किया है उसमे सैन्य सुरक्षा कानून को खत्म करने की बात कही गयी है। धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों के पास सैटेलाईटों को नष्ट करने की शक्ति थी लेकिन उस समय के सरकार में हिम्मत नहीं थी की ऐसा कर सके। ‘मिशन पॉवर’ को हमने अंजाम दिया लेकिन इसे नाटक किसने कहा था यह सबको पता है। क्या इस तरह की बात कहना पुलवामा हमले में शाहिद बबलू और सुदीप बिस्वास का अपमान नहीं है?। पाक को जवाब दिये जाने पर हमसे सबूत के लिए कौन मांगता है। मुझे कोई बताओ कि उन्हें क्या सबुत चाहिए हवाई हमले का जिन्होंने सेना की कार्रवाई पर संदेह व्यक्त किया।कार्रवाई यह आपकी उपलब्धि है। पूरी दुनिया भारत की प्रशंसा कर रही है। इस देश की जीत आपकी जीत की जीत है। यही कारण है कि बंगाल के कोने कोने से आये चौकीदारों के समर्थन और शक्ति के परिणामस्वरूप मैं आपके सामने एक रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूं। बता देना उचित होगा की पीएम मोदी ने इस दौरान बांग्ला में भी अपना भाषण प्रस्तुत किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप लोगों से वादा करता हूं, कि मैं आपलोगों को इनाम दूंगा। पीएम मोदी ने बांग्ला में भाषण की शुरुआत करते हुए सभा में लोगों से पूछा कि आप कैसे हैं, मां काली को याद करते हुए आज आपके बीच मौजूद हूं। तमाम बाधाओं व कठिनाइयों के बाद ब्रिगेड में आप इकट्ठा हुए हैं उसके लिए आप सभी का धन्यवाद। यह राज्य कविता का राज्य है।बंगाल कवियों और साहित्यकारो का देश है। यहां की भाषा व की बात निराली है और के कवियों ने भाषा में माधूर्य घोला है। यहां के क्रांतिकारियों ने देश का सम्मान बढ़ाया है। सच तो यह भी है कि ब्रिगेड मैदान में इतनी बड़ी भीड़ पहले नहीं देखी गई थी। पीएम ने कहा कि कुछ लोग बंगाल में एक मंच पर इकट्ठा होकर मोदी हटाओ, मोदी हटाओ कह रहे हैं। गरीबों को घर देना गुनाह है क्या? अगर यह गुनाह है तो यह मैंने किया है। गरीबों को मुफ्त इलाज देना गुनाह है क्या? अगर यह गुनाह है तो यह मैने किया है। गरीबों को शौचालय बना कर देना गुनाह है क्या? अगर यह गुनाह है तो यह मैने किया है। बंगाल की सरकार ने कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया। त्रिपुरा में भी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलता था। त्रिपुरा में भाजपा की सरकार बनने के बाद वहां सातवां वेतन आयोग लागू किया गया।पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। हम बंगाल को गुंडाराज से मुक्त करेंगे। आपके वोट से भ्रष्टाचारी जेल के अंदर जाएंगे। आपके वोट से ही नए भारत का नींव रखेंगे।55 साल के परिवार तंत्र के नीचे युवाओं के कौशल ने दम तोड़ दिया। 55 साल में परिवार तंत्र ने कठिन परिश्रम करने वाले लोगों की कमर तोड़ दी। बंगाल मेरे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बंगाल की धरती ने ही मुझे रास्ता दिखाया कि मुझे देश सेवा करनी है। बंगाल के हर आदमी की मुझे चौकीदारी करनी है। आपका चौकीदार आपके सपने को पूरा करने को प्रतिबद्ध है। तृणमूल ने लेफ्ट से बम, बंदूक की संस्कृति उधार ली है। परिवार तंत्र से मुक्ति दिलाकर बंगाल लोकतंत्र और जनतंत्र की नींव तैयार करेगा। बंगाल का ऋणी हूं, बंगाल ने राष्ट्रभावना के लिए प्रेरित किया। देश की सेवा ही मेरी नियति है। रामकृष्ण मिशन में मैं पला बढ़ा, वहीं से देश की सेवा करने की सीख मिली। 72 साल की भरपाई के बाद ही वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी। बंगाल के महान हस्तियों की चौकदारी करनी हैं। बंगाल की जनता को तृणमूल व गुंडाराज से मुक्ति दिलाने के लिए हम काम करेंगे।पीएम मोदी सभा को संबोधित करने के लिए हेलिकॉप्टर से आरसीटीसी ग्राउंड पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से कुछ ही दूरी पर स्थित ब्रिगेड मैदान पहुंचे। पीएम के हेलिकॉप्टर पहुंचते ही कार्यकताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। पीएम को सुनने के लिए राज्यभर से लाखों भाजपा कार्यकर्ता ब्रिगेड मैदान पहुंचे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिग्रेड में सभा मंच पर पहुंचते ही ही मोदी-मोदी एवं जय श्रीराम के नारों से पूरा कोलकाता गूंज उठा। प्रदेश भाजपा के नेताओं ने मोदी को विशाल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी सभा मंच पर पहुंचते ही हाथ जोड़कर विशाल जनसमूह का अभिनंदन किया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •