साममुहिक आत्मदाह की भी आशंका

जाकिर अली
हुगली। राज्य में अगलगी की घटनाएं थमने का नाम ही नही ले रही है। आज अगलगी की एक घटना ने एक ही परिवार के चार लोगों को मौत की निंद सुला दी। घटना हुगली के चिले के चुंचुड़ा क्षेत्र के चांदपुर की है। जहां आज तड़के घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। इस घटना में जिंदा जने से सूरत अली (47), सुरत की पत्नी बीबी रेजिना (34), दो बेटियां, आशियाना खातुन (12) और अफरीन यास्मीन (6) की मौत हो गई है। घटना स्थल पर मृतकों के पड़ोसियों ने बताया कि सूरत अली शेख के घर में आग लग गयी और तुरंत ही उन्हें, उनकी पत्नी राजीना और दो अवयस्क बेटियों आसियाना और अफरीन को आग की लपटों से बाहर निकाला गया। चारों को तुरंत चुंचुड़ा इमामाबाड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आग की घटना थी अथवा किसी ने आग लगाई है। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने इस बात से भी इन्कार नहीं किया है कि यह घटना आत्महत्या भी हो सकती है। सूरत अली आम का व्यापारी था। हाल ही ओलावृष्टि से आम के पेड़ों पर आये बौर को हुए नुकसान से वह कापी तनाव में था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वैसे कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि हो सकात है कि सुरत के घरवालों ने तनाव के कारण आत्मदाह किया है।

Spread the love
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    7
    Shares
  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •