जाकिर अली
हुगली। इसी सप्ताह ही जिले के चुंचुड़ा में आज सैंकडो़ं आदिवासियों ने सड़क को अचानक ही जाम कर दिया था व आलू व प्याज सड़क पर फेंक कर पथावरोध करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। आज हुगली जिले के बालागढ़ के खमारगाछी में ठीक उपरोक्त तरह से ही भाजपा के किसान मोर्चा के साथ मिलकर किसानों ने सड़क जाम कर दिया व रास्ते पर प्याज फेंक कर विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।विरोध प्रदर्शन कर रहें किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग राज्य में प्याज का उचित मूल्य नही पा रहें है। ऐसे में उनकी स्थिति दयनीय हो गई है। किसानों ने मांग किया की उन्हें प्याज के हर बस्ते का दाम कम से कम पांच सौ रुपये मिलना चाहिए। ठीक इसी तरह से बिते दिनों चुंचुड़ा में आदिवासियों ने आरोप लगाया था कि उनके मेहनत का पारितोषिक नहीं मिल रहा है और आज भी आलू व प्याज का उचित दर उन्हें नहीं मिल रहा है । आलू की खेती करने वाले किसान बदहाल है लेकिन राज्य सरकार उनके तरफ ध्यान नहीं दे रही है। यहीं नहीं आदिवासियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिये लिफलेट के तौर पर एक खुला चिट्ठी भी प्रसारित किया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •