मुख्यमंत्री के संज्ञान पर हिला शिक्षा विभाग

कोलकाता।आखिर कर खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसएससी अभ्यर्थियों के धरने पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग से जवाब तलब किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के शिक्षा सचिव मनीष जैन से रिपोर्ट मांगी है। कारण 450 एसएससी अभ्यार्थी कई सूत्री समस्याओं को लेकर करीब 27 दिन से धर्मतल्ला के मेयो रोड पर धरने दे रहे है। इन अभ्यर्थियों के मामले से संबंधित जानकारी आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के शिक्षा सचिव मनीष जैन से एक एक के तहत रिपोर्ट मांगी है। मामले पर सख्त मुख्यमंत्री ने पूछा है कि आखिर इतने दिन से इतनी अधिक संख्या में अभ्यर्थी कोलकाता की सड़कों पर धरने पर बैठे हुए हैं और शिक्षा विभाग क्या कर रहा है? यह धरना क्यों कर रहे हैं और ऐसी परिस्थिति क्यों बनी? मुख्यमंत्री के इस जवाबतलबी से माना जा रहा है कि राज्य शिक्षा विभाग इन अभ्यर्थियों की नौकरी से संबंधित निर्णय ले सकता है। उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी से 450 अभ्यर्थी धर्मतल्ला के मेयो रोड पर धरना दे रहे हैं। इन लोगों ने वर्ष 2016 में ही एसएससी की परीक्षा पास की है, लेकिन तीन साल से इन्हें नौकरी के लिए वेटिंग में रखा गया है। इसी के विरोध में धरना दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक इन्हें नौकरी नहीं मिलेगी, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे। जबकि 27 दिन में 100 से अधिक अभ्यर्थी बीमार पड़ चुके हैं और प्राथमिक चिकित्सा के बाद पुन: वे धरने पर बैठ गए हैं। दो गर्भवती महिलाओं का गर्भ भी खराब हो चुका है, तीन लोग डेंगू से पीड़ित हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इनकी समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा सचिव मनीष जैन के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी के पास इन अभ्यर्थियों की समस्याओं से संबंधित रिपोर्ट जमा करा दी गई है। करीब 15 दिन के अंदर शिक्षा मंत्री ने इसके समाधान का आश्वासन दिया था। इस बीच धरने पर बैठे ये अभ्यर्थी लगातार मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे। अब मुख्यमंत्री ने कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद मंगलवार को राज्य शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपने से पहले विभाग ने इस पूरे मामले को जांचने का निर्णय लिया है, ताकि इसका उचित समाधान किया जा सके।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •