भाजपा ने समियाने के लिये मांगी सेना से अनुमति
भव्य समियाने में श्रोताओं को नही लगेगी धूप

कोलकाता। पहले चरण के चुनाव से पुहले ही बंगाल में तीन अप्रैल को नरेंद्र मोदी ब्रिगेड में एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 11 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव से पहले ही बीजेपी माहौल बनाना चाहती है। इसके अलावा बंगाल में चार और बड़ी सभाएं होंगी। सिलीगुड़ी और महानगर कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में दो जनसभाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। इसके पहले कोई भी राजनीतिक पार्टी एक दिन में उत्तर बंगाल से लेकर कोलकाता तक दो जनसभाओं को सफलतापूर्वक आयोजित नहीं कर सकी है, लेकिन तीन अप्रैल को ब्रिगेड परेड मैदान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में एक ओर नई पहल की जा रही है तो दूसरी तरफ पूरे मैदान में अल्युमिनियम निर्मित समियाना लगाया जाएगा। आज प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी ने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा में लाखों की संख्या में कार्यकर्ता आएंगे। उन्हें गर्मी या धूप से बचाने के लिए पूरे ब्रिगेड परेड मैदान में समियाना लगाया जाएगा। इसके अलावा कार्यकर्ताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्रिगेड परेड मैदान सेना के अधीन है और यहां समियाना लगाने के लिए सेना की अनुमति की जरूरत है। इसलिए पार्टी ने फोर्ट विलियम स्थित सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय को पत्र भेज कर अनुमति मांगी है। अनुमति मिलने के बाद छावनी लगाने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार तक इस पर स्थिति स्पष्ट हो सकती है। प्रताप ने बताया कि इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब ब्रिगेड परेड जैसे बड़े मैदान में किसी ने समियाना लगाने का विचार किया हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसा करेगी। दरअसल 3 अप्रैल को अपराहन 3:00 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होनी है। उसके पहले 1:00 से 2:00 के बीच वह सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे और हवाई मार्ग से कोलकाता पहुंचेंगे। प्रताप बनर्जी ने बताया कि पिछले साल 16 नवंबर को मेदिनीपुर जिले में प्रधानमंत्री की जनसभा में एक समियाना ढह गया था जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। ब्रिगेड जैसे बड़े मैदान में कम से कम 10 लाख समर्थक जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा से जुड़े विषयों को विशेष तरजीह दी जायेगी । समियाने के लिये विशेष तौर पर इंजीनियर बुलाए गए हैं। इसके अलावा छावनी के लिए अल्युमिनियम का सारा सामान झारखंड से लाया जाएगा।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •