रौनक कुमार शंकर
खड़गपुर/कोलकाता। मै तो दिलीप घोष के चालाक आदमी मानता था। लेकिन अत्याधिक बुद्धिमत्ता दिखाने के चक्कर में आदमी पता नही क्या बोल जाता है। वह ऐसा बात कैसे कर सकते है। उक्त बात मेदिनीपुर के खड़गपुर में तृणमूल प्रार्थी मानस भुईंया ने कही। वह इस दिन चुवान प्रचार के लिये आये थें और मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वि स्थानीय विधायक दिलीप घोष के बारे में मीडिया द्वारा किये गये सवालों के जवाब में बोल रहे थें। मानस ने कहा कि जहां तक खड़गपुर रेल नगरी में समग्र विकास नहीं हो पाने की बात है तो यहां के विधायक दिलीप घोष खुद भाजपा के अध्यक्ष भी है और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी उनका है और पीएम भी ऐसे में समग्र विकास के लिये किसी और के सिर पर आरोप मढ़ने को मै क्या कहूं।मेरा मानना है कि इससे बड़ी नाकामयाबी और क्या होगी। मानस भुईंया चुनाव प्राचार से पहले खड़गपुर के मालचा रोड के बालाजी मंदिर में गये औ वहां मंदिर में पूजा अर्चना भी की। मानस के साथ सुब्रत बक्शी सहित तृणमूल के जिला अध्यक्ष अजित माइती सहित अन्य नेता भी मौजूद रहें।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •