कोलकाता। भले ही इस राज्य में वाममोर्चा का पलीता लग गया हो और वामो बिते समय की जैसे बात हो गई हो। लेकिन वाम मोर्चा के नेताओं की बयान बाजी किसी से भी कम नही है। माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम ने आज कहा कि एक समय था जब मुकुल को भाजपा द्वारा नारदा और सारदा में घूस लेने की वजह से उनके खिलाफ तमाम तरह की बयानबाजी होती थी। भाग मुकुल भाग का स्लोगन दिया गया था और आज वही मुकुल रॉय भाजपा के चौकीदार बन गए हैं। सलीम ने कहा कि ऐसा तमाशा देश में पहले कभी नहीं हुआ था। कुछ भी हो रहा है जिसका कोई मतलब नहीं। हेलीकॉप्टर खरीद सौदे में धांधली होती है। उस पर सवाल उठाने पर पूरी जनता को अपने साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है। लोग सब कुछ समझते हैं और लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देंगे। हालांकि इस पर मुकुल रॉय से जब प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।  उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ चुनाव पूर्व हमले तेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चौकीदार चोर है का स्लोगन दिया है। इसे अन्य विपक्षी पार्टियां भी अपना रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रही है। दो दिन पहले नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार मुहिम की शुरुआत की थी और जनता से अपील की थी कि आप भी खुद को चौकीदार समझें। इसके बाद ट्विटर और फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा दिया है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •