सीेएम से लेकर सांसदों की प्रोफाइल पिक्चर में नया लोगो

जाकिर अली
कोलकाता। भले ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन दीदी यानी ममता बनर्जी ने आज तृणमूल कांग्रेस का नया लोगो यानी चुनावी चिन्ह जारी किया है। लोगो को प्रकाशित करने के कुछ समय बाद ही सीएम ने अपने की प्रोफ़ाइल पर उक्त लोगों को लगाकर एक तरह से परिवर्तन का परिचय भी दे दिया है। वैसे दीदी यानी ममता बनर्जी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन से चुनाव की विगुल बजाएगी। साथ ही आठ मार्च के दिन सीएम ममता बनर्जी ‘नया भारत, एकजुट भारत और मजबूत भारत’ का नारे एक और चुनावी युद्ध की शुरुआत करेगी। इस नये लोगो का इस्तेमाल पार्टी के 42 फेसबुक पेजों के प्रोफाइल में किया गया है। न केवल फेसबुक पेज, बरन, प्रोफ़ाइल, नेताओं के ट्विटर हैंडल पर भी इस लोगो को एक प्रोफ़ाइल का फोटो अपलोड किया गया है। सीएम ममता बनर्जी से लेकर अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ ब्रायन जैसे तृणमूल के तमाम नेताओं उक्त लोगो का इस्तेमाल अपने प्रोफाइल फोटे में किया है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि उक्त लोगो आयडिया खुद सीेएम के दिमाग में आया तो उन्होंने पार्टी के युवा शाखा के अध्यक्ष अभिषेक को उक्त जानकारी दी तो अभिषेक बनर्जी व और उनकी टीम के द्वारा लोगो डिजाइन किया गया व उन्होंने उक्त लोगों को दीदी के पास वापस भेजा। उक्त लोगों के ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य भर में भेजा गया व फिर आज से राज्य भर में इस लोगो का उपयोग जिला स्तर के पार्टी के नेताओं द्वारा उनके प्रोफ़ाइल फोटो पर किया जा रहा है। वैसे यह अलग बात है कि उक्त लोगो की तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से हर जगह पहले ही प्रकाशित हो चुकी है। माना जा रहा है कि उक्त नये लोगों के प्रति आमलोगों में भी काफी क्रेज देखा जा रहा है। विशेष कर पार्टी के युवा वर्ग में उक्त लोगों को लेकर काफी उत्साह है। कारण यह वर्ग हमेशा से ही परिवर्तन का समर्थक रहा है।

Spread the love
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    7
    Shares
  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •