कोलकाता। महानगर में ट्रफिक नियमों की धज्जिया हर रोज उड़ रही है। लेकिन बेकाबू वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है। आरोप है कि ऐसे में हड़क हादसों में हर रोज सड़के खून से लाला हो रही है। महानगर में बेकाबू वाहनों की टक्कर में दो अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल भी हुए है। आज सुबह लगभग 10:25 बजे इंटाली थाना अंतर्गत सीआईटी रोड और आनंद पाटील रोड के क्रॉसिंग पर रूट नंबर 240 की एक प्राइवेट बस ने तेज रफ्तार की वजह से नियंत्रण खोकर रिक्शा को टक्कर मार दी। घटना में रिक्शा चालक समेत तीन लोग घायल हुए। रिक्शा चालक का नाम गुड्डू साव (‍27) है। दो अन्य लोग घायल हुए उनमें से एक तारकेश्वर निवासी अतनु घोष (21) और मोहम्मद सलीम (‍35 ) हैं। इन तीनों को कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां मोहम्मद सलीम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने बस चालक और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। दुसरी घटना आज सुबह महानगर कोलकाता के तपसिया थाना अंतर्गत गोविंद खटीक रोड में घटी। यहां मोहम्मद गुलाम (‍30) एक बस में सवार हो रहा था कि बस तेजी के साथ चल पड़ी। जिसके कारण गुलाम गिर पड़ा और बस का चक्का उसके उपर चढ़ गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोविंद खटीक रोड पर पीसी कनेक्टर के पास खड़ी हावड़ा से पंचाननग्राम रूट की मिनी बस पर गुलाम चढ़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन तुरंत चालक ने तेज रफ्तार से बस इसलिए चला दी क्योंकि पीछे से उसी रूट की एक और बस आ रही थी। इस वजह से गुलाम बस से गिर पड़े और मिनी बस के पीछे वाले पहिए की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही रौंदने की वजह से उनकी मौत हो गई। उन्हें सीएनएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •