भेदभाव राजनीति को छोड़ दिया एकता का परिचय

जाकिर अली व एजेंसी
कोलकाता/हुगली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 42 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद पूरे देश का गुस्सा उफान पर है और गम का माहौल है। वही कोलकाता पोर्ट सेंट्रल मंडल भाजपा द्वारा इस घटना के खिलाफ जहां तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई तो मंडल अध्यक्ष महेश राम के नेतृत्व में जवानों की शहादत की स्मृति में आज शाम सात बजे बाबूबाजार पेट्रोल पम्प से खिदिरपुर पार्टी कार्यालय तक देश के ध्वज तिरंगें के साथ मोमबत्ती जुलूस निकाला जिसमें भारी संख्या में पार्टी समर्थक ही नही आमलोग भी शामिल थें। राज्य के तमाम जगहों पर भेदभाव राजनीति को छोड़ दिया एकता का परिचय देते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुई सबकी आंखे नम हो गई। हुगली जिले के चुंचुड़ा के घड़ी मोड़ में भाजपा, तृणमूल, सीटू, फार्वड ब्लाक सहित कई स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 42 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस बीच पश्चिम बंगाल के अधिकतर पूर्व अधिकारियों और बुद्धिजीवियों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की सरकार से पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थकों पर बिना देरी किए हमले करने की मांग की है।राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अशोक मोहन चक्रवर्ती ने इस घटना के बाद इसके विरोध में अपने व्हाट्सएप का डिस्प्ले फोटो यानी कि डीपी बदलकर जवानों को श्रद्धांजलि दी है। कोलकाता नगर निगम के पूर्व आयुक्त आईएएस अधिकारी देवाशीष सोम ने कहा है कि भारतीय जवानों पर यह जघन्य आक्रमण को हम लोग किसी भी तौर पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसका कठोर से कठोर जवाब दिया जाना चाहिए। संगीतकार अनीक धर और रविंद्र नाथ टैगोर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अरिंदम विश्वास ने भी फेसबुक पर तीखी प्रतिक्रिया लिखकर कहा है कि आतंक के पनाहगारों को नेस्तनाबूद किया जाना चाहिए। प्रख्यात लेखिका देवश्री चक्रवर्ती ने लिखा है कि राजनीति कितनी गंदी हो चली है, आज पता चल रहा है। जवानों पर हमला करने वाले मसूद अजहर या जैश-ए-मोहम्मद को दोष देने के बजाय राजनीतिक नेता एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •