दमकल के छह इंजनों ने पाया आग पर काबू
अपने कार्य में डटी रही राहत आपदा प्रबंधन की टीम

Photo- कैसर इमाम

संदीप यादव
कोलकाता। बड़ाबाजार व डनलप के प्लास्टीक कारखानों में भीषण आग के बाद आज शाम वृहत्तर मटियाबुर्ज -गार्डेनरीच स्थित बांधाबड़तल्ला के अक्षय कानन में प्लास्टीक के एक कारखाने में भीषण आग लगने के कारण लोगों में दहशत फैल गई व अफरातफरी का माहौल रहा। खबर के लिखे जाने तक आग लगने के अधिकारिक तौर पर कारण का पता नही चल सका था लेकिन आग से कारखाना लगभग राख हो गया। खबर के लिखे जाने तक आग पर दमकल के छह इंजनों द्वारा काबू करने की कोशिश की जा रही थी। रास्ता के संकरा होने के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में नाकों चने चबाने पड़ रहे थे। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जहां शोरगुल मचाती दिखी तो वहीं गार्डेनरीच थाने की पुलिस व राहत आपदा प्रबंधन की टीम राहत कार्य कर रही थी। कारखाने में फंसे काई श्रमिकों को राहत आपदा प्रबंधन की टीम ने किसी तरह से बचा कर निकाला। बता दे कि अभी रविवार की रात 9.30 बजे बड़ाबाजार केशुराम कटरा इलाके के एक दुकान में भीषण आग लगी थी। वही उक्त घटना को अभी चौबीस घंटे भी नहीं बिते थे कि फिर सोमवार दोपहर उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर घोला इलाके प्लास्टिक की कुर्सी के एक कारखाने में भीषण आग में राख हो गई थी।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •