चौबीस घंटे में तीसरी घटना

दमकल के 13 इंजनों से राहत कार्य

कोलकाता। लगता है कि आग की घटनाएं महानर कोलकाता की विडम्बना बन गई है। गिरीश पार्क व साल्टलेक के बाद अब दक्षिण कोलकाता के चारु मार्केट में भीषण आग की घटना घटी है। दमकल व लोगों से मिली जानकारी के अनुसार टालीगंज संलग्न चारुमार्केट के सुलतान आलम रोड स्थित रबर के एक कारखाने में गुरुवार की शाम को आग लग गई । देखते ही देखते आग भीषण हो गई व इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। खबर के लिखे जाने तक दमकल कर्मी के दमकल के 13 इंजनों के द्वारा आग पर काबू कई घंटों के बाद काबू पाया। । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दमकल के आने में देर के कारण ही आग भीषण हुई । वहीं दमकल का कहना है कि कारखाने में थर्मोकोल सह कई तरह के ज्वलनशील पदार्थ रखें गये थें। दमकल का कहना है कि कारखाने की वैधता के बारे में भी जाना जा रहा है। हो सकता है कि कारखाने के मालिक के खिलाफ मामला किया जाये। बहरहाल आग के कारण कारखाने में व्यापक नुकसान हुआ है। लेकिन आग के कारण का पता नहीं चल सका है। फारेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद ही आग के कारण का पता चलेगा। ज्ञात हो कि मात्र चौबीस घंटे पहले ही बड़ाबाजार के गिरीश पार्क के एक गोदाम में व साल्टलेक के सेक्टर 5 में एक भवन में आग लगी थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •