एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर जड़ा स्कूल में ताला
शोसल मीडिया में हुआ प्रश्न पत्र सार्वजनिक

कोलकाता। आज माध्यमिक परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षा को लेकर कई तरह की घटनाएं सामने आई है। कही माध्यमिक परीक्षार्थियों से भरी ऑटो से टकरा गई तो कही। 42 छात्र-छात्रायें एडमिट कार्ड न मिलने के कारण इस बार माध्यमिक परीक्षा देने से वंचित रह गये हैं और उन्होंने हंगामा खड़ा किया तो कही छात्राओं ने अस्पताल से ही माध्यमिक की परीक्षा दी। जबकि आज ही माध्यमिक परीक्षा शुरु होने से पहले ही आधे घंटे के मध्य ही शोसल मीडिया में माध्यमिक परीक्षा के प्रश्न पत्र सार्वजनिक होने की घटना भी सामने आई। कुल मिला कर पहले दिन माध्यमिक परीक्षा को लेकर परेशानी का दौर भी रहा। मुर्शिदाबाद जिले के खड़ग्राम थाना अंतर्गत मारग्राम उच्च विद्यालय के 42 छात्र-छात्रायें एडमिट कार्ड न मिलने के कारण इस बार माध्यमिक परीक्षा देने से वंचित रह गये हैं जिसके कारण में भारी गुस्सा है। इसको लेकर आज उन्होंने मारग्राम उच्च विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया और पथावरोध शुरू किया जो लंबे समय तक जा रहा। जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। सूचना पाकर घटनास्थल पर खड़ग्राम के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर और खड़ग्राम थाने की पुलिस पहुंची। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर सड़क खाली करवाने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का आरोप है स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला और वे माध्यमिक परीक्षा देने से वंचित हो रह गये हैं। परीक्षार्थियों ने सवाल पूछा कि एडमिट कार्ड न मिलने के कारण उनका जो एक वर्ष बर्बाद हो गया है उसे उन्हें कौन वापस करेगा। उन्होंने राज्य शिक्षा विभाग से स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। खबर लिखे जाने तक बीडीओ और पुलिस प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं को समझाने -बुझाने में लगे हुए थे। इधर बीरभूम जिले के रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इस बार दो छात्रायें सारिका खातून और मम्पी खातून माध्यमिक परीक्षा दे रही हैं। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दोनों छात्राओं के अस्पताल से ही परीक्षा देने की व्यवस्था करवायी गयी है। इन्हें चायफायड बुखार हो गया है। सारिका एकडाला हाई स्कूल की छात्रा है। मम्मी नलहाटी थाना अंतर्गत तेजहाटी यशमंत हाई स्कूल की छात्रा है। टाइफाइड हो जाने के कारण उन्हें सोमवार रात रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आज ही माध्यमिक परीक्षा शुरु होने से पहले ही आधे घंटे के मध्य ही शोसल मीडिया में माध्यमिक परीक्षा के बांग्ला भाषा के प्रश्न पत्र सार्वजनिक होने की घटना भी सामने आई है। मामले की जांच माध्यमिक शिक्षा परिषद कर रही। पूरे मामले पर जानकारी उपलब्ध कराई जा रहा और देखा जा रहा है कि आखिर मामला क्या है और कैसे हुआ। मामले पर अधिकारिक तौर पर सरकारी अधिकारी कुछ कहने से कतरा रहे हैं।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •