हादसे में तीन छात्र घायल
मंत्री ने परीक्षार्थियों को अपनी गाड़ी से पहुंचाया परीक्षा केंद्रों पर

कोलकाता। महानगर कोलकाता से सटे उपनगरीय क्षेत्र साल्टलेक में माध्यमिक की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों और उनके अभिभावकों से भरी एक ऑटो राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की कार से टकरा गई। आज सुबह 11 बजे के करीब यह घटना घटी है। हालांकि किसी भी परीक्षार्थी अथवा उनके अभिभावकों अथवा ऑटो के चालक या मंत्री को बहुत अधिक चोट नहीं लगी है। घटना के बाद खाद्य मंत्री ने अपनी गाड़ी से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में पहुंचा दिया। इसमें घायल हुए एक अभिभावक को विधाननगर अस्पताल में इलाज कराया गया है। खाद्य मंत्री की कार थोड़ी बहुत क्षतिग्रस्त हुई है लेकिन पुलिस ने फिलहाल ऑटो चालक के खिलाफ किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है। मंत्री ने बताया कि वह सुबह के समय घर से निकलकर दफ्तर जा रहे थे तभी उनके काफिले के अंदर वह ऑटो घुस गई थी जिसमें माध्यमिक के परीक्षार्थी और उनके अभिभावक सवार थे। इस वजह से दुर्घटना घटी है। उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों को सावधानी से वाहन चलानी चाहिए थी क्योंकि परीक्षा का समय चल रहा है और छात्रों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण समय है। उन्होंने ट्रैफिक कानूनों का पालन करने का सुझाव दिया है।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •