पीएम ने कहा,आप चाय उगाने वाले और मै चाय बनाने वाला
‘जगाई-मधाई’ चला रहे टीएमसी का शासन

जगदीश यादव
जलपाईगुड़ी।देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मुख्यमंत्री गरीब, मेहनत कश लोगों के रुपये डकारने वालों को बचाने के लिये धरने पर पर बैठी हो। लेकिन राज्य के लोग ममता दीदी से जवाब चाहते हैं कि जब आप गलत नहीं हैं तो आपकों इतना डर कैसा। आप चिटफण्ड की जांच पड़ताल से क्यों डर रही हैं। उक्त बात आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक के चूड़ाभंडार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थें। उन्होंने ममता बनर्जी व उनकी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चिटफण्ड के शिकार हुए लोगों को मै बताना चाहता हूं कि जिनलोगों ने आपके रुपयों की लूट की है उक्त लोगों को मोदी कभी नहीं छोड़ेगा। यह चौकीदार चिटफंड घोटाले के एक-एक पीड़ित को विश्वास दिलाता हूं कि आपको इस स्थिति में पहुंचाने वालों को कानून के दरवाजे तक पहुंचाया जायेगा। आखिर ममता दीदी चिटफंड घोटाले की जांच से आप इतना क्यों डरी हुई हैं? 

क्यों जिन लोगों पर जांच में लापरवाही बरतने का आऱोप है, उनके लिए धरना दे रही हैं ? हमने विदेश की धरती से अपराधियों को पकड़ कर लाया है।लेकिन हैरत है कि ममता दीदी लूटबाजों की रक्षा कर रही है। पंचायत चुनावों में इल राज्य के लोगों को ट्रेलर देखने को मिला था। हिंसा के बाद भी आपलोगों वे भाजपा को जिताया। आपलोगों का एक एक वोंट केन्द्र को मजबूत करेगा। हमारी सरकार ने भारत व बांग्लादेश सीमा विवाद का समाधान किया।जलपाईगुड़ी में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां से मेरा पुराना संबंध है। आप चाय उगाने वाले है और मै चाय बनाने वाला। लेकिन चायवालों से दीदी को इतनी चिढ़ क्यों है। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार की तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों का अधिकार है। दीदी, दिल्ली जाने के लिए परेशान हैं और बंगाल के गरीब और मध्यम वर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लुटने के लिए छोड़ दिया है। आज स्थिति ये है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो दीदी हैं, लेकिन दादागिरी किसी और की चल रही है, शासन टीएमसी के ‘जगाई-मधाई’ चला रहे हैं।बंगाल में मां, माटी, मानुष के नाम पर जिनको आपने सत्ता दी, जिनको कम्यूनिस्टों के कुशासन से मुक्ति दिलाने का जिम्मा दिया, उन्होंने वही खून-खराबे का पॉलिटिकल कल्चर अपना बना लिया है. जगाई-मधाई का ये गठजोड़ टूटना चाहिए कि नहीं ? पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जो दशकों से चल रहा है, वो खत्म होना चाहिए या नहीं? बंगाल के युवाओं को खून-खराबे से आज़ादी मिलनी चाहिए या नहीं? पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि महिला अधिकारों पर झूठ बोलने वाली कांग्रेस ने अपनी असली सच्चाई भी देश के सामने रख दी है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है, ये भी उसने कल फिर बता दिया है। कांग्रेस ने अब खुलकर कह दिया है कि वो तीन तलाक पर बन रहे कानून का विरोध करती है। राजीव गांधी के समय, शाह बानो केस में कांग्रेस ने जो गलती की थी, अब वही गुनाह उसने कर दिया है। वो भूल गई है कि तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को कितने बुरे दौर से गुजरना होता है, कितने संकटों से गुजरना होता है, लेकिन तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद से गुजरने वाली कांग्रेस ने, न सिर्फ तीन तलाक कानून को संसद में रोका, बल्कि उसे अब खत्म करने की भी बात करने लगी है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि तीन तलाक के कानून को नहीं हटाने दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक के चूड़ाभंडार में रिमोट बटन के जरिये वह जलपाईगुड़ी में कोलकाता हाइकोर्ट की नवनिर्मित सर्किट बेंच का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने एनएच-31डी के घोषपुकुर-फालाकाट सेक्शन का वह शिलान्यास भी किया।

Spread the love
  • 11
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    11
    Shares
  •  
    11
    Shares
  • 11
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •