मुकेश अम्बानी ने कोलकाता को बताया उम्मीदों का शहर
रिलायंस करेगी राज्य में10 हजार करोड़ का निवेश

कोलकाता। बंगाल में निवेश इस लिये जरुरी है क्योंकि, इस राज्य ने साबित कर दिया है कि बंगाल तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। यह राज्य विकास के मामले में देश का नंबर एक राज्य बन गया है। ऐसे में यहां रोजगार बढ़ा। कृषि में सुधार हुआ है और किसान की आय में वृद्धि हुई है। राज्य सरकार विकास की सभी परियोजनाओं पर काम कर रही है। ” उक्त बात आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में चल रहे ‘बंगाल वैश्व‍िक व्यापार श‍िखर सम्मेलन’ में कही। सीएम ममता बनर्जी ने बुलंद आवाज में कहा कि यह राज्य विविधता के बीच एकता का सबसे अच्छा उदाहरण है। यहां किसी को हिस्सेदारी देने की जरुरत नही है। राज्य व्यापार की दृष्टि से भौगोलिक स्थिति बहुत अच्छी है। यहां से, सभी पूर्वोत्तर देश आधे घंटे की दूरी पर हैं। कोलकाता एशिया का उत्तर-पूर्वी दरवाजा है। इसलिए अगर यहां निवेश किया जाता है तो इसका असर पूरे पूर्वोत्तर एशिया पर पड़ेगा। अग बात श्रमिकों की करे तो यहां के श्रमिक मेहनती व कुशल हैं। राज्य में प्रतिभाओं की कमी नही हैं। बात बिजली की करे तो यहां बिजली की कोई कमी नहीं है।ऐसे में देश भर में निवेश करने के मामले में बंगाल सबसे बेहतर है। सीएम ममता ने कहा कि शायद यही कारण है कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने राज्य में 28,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश और दुनिया के उद्योगपतियों की जमकर सराहना करते हुए कहा, “आपलोग ही मेरे लिये सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। बंगाल का मतलब होता है व्यापार। एक समय ता जब लोगों द्वारा बंगाल के बारे में कई तरह की बातें की जाती थी। अब बंगाल ने इन नकरात्मक अवधारणाओं को बदल दिया है। सीएम ने कहा कि, अब यहां मानव संसाधनों की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने अमेरिका और दुबई द्वारा निवेश का आह्वान किया। कहा कि राज्य में किसानों की आय बढ़ी है। लेकिन देश भर के अन्य राज्यो को आय बढ़ानी होगी। सीेएम ने केन्द्र में सरकार के परिवर्तन पर कहा कि बदलाव तो होगा और उसके लिये देश में नये उद्योगपतियों को सामने आना होगा। क्योंकि बागाल भी देश का विकास चाहता है। कुछ दिनों के बाद लोकसभा का चुनाव है। केन्द्र की सरकार बदलेगी। उद्योग के मामले पर भी बदलाव होगा। नई उद्योग नीति भी बन सकती है। इधर आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पश्च‍िम बंगाल में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि यह निवेश पेट्रोलियम और खुदरा कारोबार में किया जाएगा। उन्होंने महानगर कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय ‘बंगाल वैश्व‍िक व्यापार श‍िखर सम्मेलन’ में यह घोषणा की। दो दिनों के इस सम्मेलन में बिश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में किया गया है। उन्होंने बताया कि यह निवेश वह अगले 2 सालों में करेंगे। उन्होंने बताया कि वह राज्य में पेट्रोलियम और दूरसंचार के व्यवसाय में निवेश करेंगे।इसके जरिये वह इलेक्ट्रोन‍िक उत्पाद को भीप्रोत्साहित करेंगे। मुकेश अंबानी ने इस दौरान यह भी जानकारी दी कि आरआईएल बंगाल में पेट्रोलियम और दूरसंचार के व्यवसाय में 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। उन्होंने इस दौरान पश्च‍िम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में अनुकूल कारोबारी तैयार हुआ है। इसी वजह से यहां निवेश करना संभव हुआ है।उन्होंने कहा कि बंगाल आज देश की प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कोलकाता उम्मीदों का शहर है और ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल ‘वेस्ट बंगाल’ से ‘बेस्ट बंगाल’ बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले साल भी इसी समिट में अपनी स्पीच में कहा था कि सीएम ममता बनर्जी की लीडरशिप में ‘बेस्ट’ बंगाल’ बन रहा है और ये बात सच साबित हो रही है। बंगाल के बढ़ने से आज पूरा पूर्वी भारत बढ़ रहा है.’ उन्होंने कहा कि बंगाल की जीडीपी 10 लाख करोड़ के पार हो गई है। कोलकाता सच में ‘सिटी ऑफ जॉय’ है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •