कोलकाता। अरबों रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में आरोपित कोलकाता पुलिस आयुक्त से पूछताछ के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मेघालय के शिलांग सीबीआई दफ्तर को चुना है। इसके बाद मेघालय के राज्यपाल तथागत राय ने सीबीआई टीम का स्वागत करने का आह्वान किया है। तथागत राय पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं और पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई के शीर्ष पद पर भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह मेघालय के राज्यपाल हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अल्पसंख्यक तुष्टिकरण व अन्य नीतियों के कटु आलोचक भी हैं। आज एक बयान में उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोच-विचार कर शिलांग के सीबीआई दफ्तर का चुनाव किया है ताकि यहां राजीव कुमार से पूछताछ हो सके। यहां का मौसम बहुत अच्छा है और जल्द ही फूल भी खिलने लगेंगे। मैं निश्चिंत हूं कि राज्य सरकार इस पूरी कार्रवाई के लिए पुख्ता व्यवस्था करेगी। मैं सीबीआई की पूरी टीम का पूर्व के स्कॉटलैंड में स्वागत करता हूं। उल्लेखनीय है कि समय-समय पर तथागत राय ममता बनर्जी पर हमलावर रहे हैं। लोग उनकी इस नीति की आलोचना भी करते हैं लेकिन, वह अपने आलोचकों को भी मुखर जवाब देने से पीछे नहीं हटते। हाल ही में कोलकाता पुस्तक मेले में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर लिखी उनकी किताब भारत केसरी को लॉन्च करने की जगह नहीं दी गई। इसके बाद वह इसको लेकर सोशल साइट पर मुखर हुए और मीडिया से भी मुखातिब हुए थे। हालांकि, बाद में मेले में जाकर उन्होंने अपनी किताब लॉन्च की और पढ़ी थी।
Spread the love
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    6
    Shares
  •  
    6
    Shares
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •