केंद्रीय बलों की तैनाती पर लामबद्ध हुए विपक्षी
चुनाव आयोग के साथ नौ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

जगदीश यादव
कोलकाता।भले ही अधिकारिक तौर पर लोकसभा चुनाव का शंखनाद इस राज्य में अभी नहीं हुआ है लेकिन चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के तहत राज्य सें सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस की विपक्ष की राजनीतिक पार्टियों ने जोरदार तरीके से चुनाव आयोग से संगीनों के साये में चुनाव कराने की वकालत की है। साफ कहें तो विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के साथ आज हुई बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान भारी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की।मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और दोनों चुनाव आयुक्तों ने 9 विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मध्य कोलकाता के पांच सितारा होटल में हुई इस बैठक में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के अलावा विपक्षी दलों में भाजपा, माकपा और कांग्रेस, बीएसपी, एनसीपी, फार्वड ब्लाक, आरएसपी आदि राजनीतिक पार्टी के नेता शामिल हुए। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के नेता मुकुल राय ने कहा, “हमने चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिये भारी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की है। उन्हें राज्य के हर मतदान केंद्र पर तैनात किया जाना चाहिये और केंद्रीय बल को जिला पुलिस के नियंत्रण में नहीं दिया जाना चाहिए। वह पुलिस अधिकारी तृणमूल कांग्रेस नेताओं के आदेशों के मुताबिक काम करते हैं।”तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भी पार्टी महासचिव और वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी के नेतृत्व में फिरहाद हाकिम सहित तृणमूल के वरीय नेताओं ने चुनाव आयोग के मुलाकात की। हालांकि पार्टी नेताओं ने मीडिया से बात नहीं की। माकपा ने चुनाव आयोग को बीते साल राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के आंकड़े और 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों के सही इस्तेमाल नहीं किये जाने से संबंधित तस्वीरें सौंपी। कांग्रेस ने चुनाव के दौरान वीवीपैट मशीनों का सही संचालन सुनिश्चित करने की मांग की। चुनाव आयोग की टीम लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिये बुधवार शाम यहां पहुंची थी।प्रत्येक राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के साथ फुल बेंच के अधिकारियों ने अलग से बातचीत की है और राज्य में राजनीतिक हालात को समझने की कोशिश की है। आयोग सूत्रों की ओर से दावा किया गया है कि प्रत्येक राजनीतिक पार्टी की ओर से की गई मांग को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया गया है। भाजपा के साथ-साथ राज्य की अन्य विपक्षी पार्टियों ने राज्यभर में सत्तारूढ़ तृणमूल के हिंसक रवैये की शिकायत की है और लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्यभर में केंद्रीय सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है। फुल बेंच में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के अलावा अशोक लवासा (चुनाव आयुक्त), उमेश सिन्हा- वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त, संदीप सक्सेना – उप चुनाव आयुक्त, संदीप जैन- उप चुनाव आयुक्त, चंद्र भूषण कुमार – उप चुनाव आयुक्त, दिलीप शर्मा-महानिदेशक, धीरेंद्र ओझा – महानिदेशक और शेफाली स्मरण -अपर महानिदेशक शामिल रहें।

Spread the love
  • 8
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    8
    Shares
  •  
    8
    Shares
  • 8
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •