भाग बंटवारे पर हुई खूनी जंग

दक्षिण दिनाजपुर। राज्य में जहां भाजपा सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिये सबसे बड़ी राजनीतिक चुनौती बन गई है तो वही पार्टी के आपसी खूनी संघर्ष पार्टी के लिये ही सिर दर्द बन गया है। इसका प्रमाण तृणमूल कांग्रेस के गुटीय संघर्ष में दो लोगो की मौत से मिलता है। दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थानांतर्गत ठेंगापाड़ा के जयनगर में सोमवार रात तृणमूल कांग्रेस के गुटीय लड़ाई में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतकों के नाम परितोष भौमिक (50) और सईदउर रहमान (48) था। वहीं इस घटना में नंदकुमार ग्राम पंचायत के सदस्य संजय सरकार को गोली लगी है। सूत्रों के अनुसार गत 19 जनवरी को ठेंगापाड़ा के जयनगर मोड़ पर स्थानीय लोगों ने काली पूजा का आयोजन किया था। पूजा के अवसर पर 20 जनवरी को बाउल उत्सव का आयोजन किया गया। गत 24 जनवरी तक यह उत्सव चला। बताया जा रहा है कि सोमवार रात यानी 28 जनवरी की रात पूजा के दौरान लाभ के रुपयों को बंटवारे को लेकर पूजा आयोजक आपस में भिड़ गये। उसी समय नंदकुमार ग्राम पंचायत के सड़क के काम के हिसाब को लेकर स्थानीय लोगों में विवाद शुरू हो गया। विवाद में अधिकतर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे। विवाद इतनी बढ़ गई कि तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आमने-सामने आ गये। पूर्वा आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष नजीरूद्दीन मियां और नज़रुल इस्लाम के समर्थकों के बीच लाठी डंडों की लड़ाई शुरू हो गयी।
इस दौरान जमकर गोलियां भी चलायी गयी और गोली लगने से परितोष भौमिक की मौत हो गयी। वहीं डंडों से पीटकर सईदउर रहमान की हत्या कर दी गयी। इस घटना में नंदकुमार ग्राम पंचायत के सदस्य संजय सरकार को भी गोली लगी है। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और परितोष भौमिक, सईदुल रहमान और संजय सरकार को अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने परितोष और सईदुल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर गंगारामपुर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर कॉम्बैट फोर्स के साथ एसडीपीओ विपुल बनर्जी भी मौके पर पहुंचे। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस की टहलदारी इलाके में जारी थी। तृणमूल पंचायत सदस्य संजय सरकार ने बताया कि विवाद किस कारण शुरू हुआ यह उन्हें जानकारी नहीं है। वे रास्ते से गुजर रहे थे। अचानक फायरिंग शुरू हो गयी जिसमें एक गोली उन्हें लग गयी। हालांकि जिला तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी से इंकार किया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी ।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •