दिन भर चलता रहा हेलिकॉप्टर लैंडिंग विवाद

फिरोज आलम/जाकिर अली/रौनक कुमार
झाड़ग्राम/कोलकाता। स्वाइन फ्लू की बीमारी से उभर कर लौटे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के मालदा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर एक तरह से राज्य में लोकसभा चुनाव का शंखनाद तो कर दिया लेकिन आज दिन भर झाड़ग्राम में उनके हेलिकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने की खबर सुर्खियों में रही। खबर के लिखे जाने तक शाह तो यहां नही आये लेकिन रैली में अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद रूपा गांगुली और कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए। राज्य की पुलिस ने साफ कहा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हेलिकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत दी गई है लेकिन एक वर्ग द्वारा हेलिकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत नहीं दिये जाने की अफवाहे फैलाता रहा। वैसे तृणमूल रैली पर स्मृति ईरानी ने हमला करते हुए कहा कि एक दूसरे का विरोध करने वाले नेता नरेंद्र मोदी के डर से एक मंच पर आने पर मजबूर हो गए। स्मृति ईरानी ने कहा कि सभी नेता कोलकाता में दीदी के साथ आए क्योंकि वे सभी मोदी से डर गए हैं और अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मोदी के डर से एकजुट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि दीदी बीजेपी की लोकतंत्र यात्रा से डरती हैं। अगर बीजेपी प्रशासन से उचित अनुमति लेकर जनता से मिलना चाहती है तो डर किस बात का है? केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि जब हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्दयता से मार दिया गया तब ममता दीदी की समझदारी कहां थी? उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन हमें यात्रा के लिए अनुमति नहीं दे सकता, लेकिन क्या सरकार के अधिकारियों को पता है कि ममता सरकार ने 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने में क्यों विफल रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जोरदार आवाज में कहा कि बंगाल का हर व्यक्ति राज्य के टीएमसी टैक्स के बारे में जानता है. उन्होंने कहा, ‘अगर बंगाल में गरीब घर बनाना चाहे तो उसे पहले टीएमसी को भुगतान करना पड़ता है, अगर विधवा को वजीफा चाहिए तो उसे टीएमसी को भुगतान करना होता है, यही बंगाल की वास्तविकता है.’ इधर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर से अमित शाह की रैली में अड़ंगा लगाने की कोशिश की है। झाड़ग्राम की रैली के लिए जिला प्रशासन ने उनके हेलिकॉप्टर को उतारने की इजाजत नहीं दी । वहीं भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रदेश सचिव तथा झाड़ग्राम जिला पर्यवेक्षक तुषार कांति घोष ने कहा, “हमने कलेक्टर से रैली करने तथा हेलिकाप्टर लैंड करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन मंगलवार रात तक हमें कोई अनुमति नहीं दी गई थी। आज (बुधवार) हमें सिर्फ रैली के लिए अनुमति दी गई है।”

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •