कहा, यहां भाजपा की सरकार बनी तो बंद होगा घुसपैठ व बमों के कारखाने
पूछे सवाल, बंगाल में नही तो क्या पाक में होगी दुर्गा पूजा

जगदीश यादव
कोलकाता/मालदा। जैसा कि तय माना जा रहा था ठीक वैसा ही हुआ मालदा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रैली के बाद मंच से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले किये और तमाम सवाल उठाये। अमित शाह ने रथयात्रा से लेकर रोहिंग्याओं, नागरिकता संशोधन बिल, दुर्गा पूजा विसर्जन जैसे तमाम मुद्दों पर ममता की टीएमसी को घेरा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा विसर्जन और सरस्वती पूजा की इजाजत बंगाल में नहीं मिल रही है तो क्या पाकिस्तान जाकर करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस पर निशाना साधा। शाह ने कहा- ममता सरकार ने भाजपा को रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी। ममता को डर था कि रथ यात्रा निकलती तो यह उनकी सरकार की अंतिम यात्रा होती। अमित शाह ने बंगाल की सत्तारुढ सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने पर राज्य में घुसपैठ और बम बनाने की फैक्ट्री बंद होगी तथा सातवां वेतन आयोग लागू कर सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता भी मिलेगा।उन्होंने कहा कि रावण जैसे अहंकारी का भी शासन नहीं चला तो ममता का क्या चलेगा। जनता ने अत्याचारी वामपंथियों को उखाड़ फेंका था और अब ममता बनर्जी की बारी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव ये पश्चिम बंगाल के महत्वपूर्ण चुनाव है। ये चुनाव तय करेगा कि बंगाल में हत्या कराने वाली टीएमसी सरकार रहेगी या जाएगी? लोकतंत्र की हत्या करने वाली टीएमसी की सरकार रहेगी या जाएगी? राज्य में घुसपैठ करवाने वाली टीएमसी सरकार रहेगी या जाएगी? अमित शाह ने कहा कि बंगाल की संस्कृति को खत्म करने वाली ये टीएमसी की सरकार है। ये सुभाष चंद्र बोस की भूमि है। पीएम मोदी ने अंडमान निकोबार टापू का नाम सुभाष बाबू के नाम पर रखा है। अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता ने पहले वामपंथियों को हटाया अब टीएमसी को हराएंगे। अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने इतने सारे दलों की रैली की लेकिन भारत माता की जय का नारा या वंदे मातरम का नारा नहीं लगाया। आज ममता दीदी कांग्रेस वालों की मेहमान नवाजी कर रहीं थीं। केंद्र का आधा धन ममता ने खाया, आधा‌ घुसपैठियों को खिलाया अमित शाह ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि यूपीए की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए कितना बजट दिया था? 13वें वित्त आयोग में 1.32 लाख करोड़ दिया 14वें वित्त आयोग में 3 लाख 95 हजार 405 करोड़ रुपये दिया लेकिन ममता दीदी के लोग इसमें से आधा खा जाते है और आधा घुसपैठिए खा जाते हैं बंगाल के लोगों को कुछ नहीं मिलता। अमित शाह ने कहा कि एक बार पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बने तो हम ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी घुसपैठिया बंगाल में नहीं घुस पाएगा। 2019 का चुनाव भारत का भविष्य निर्धारित करने वाला चुनाव तो है ही लेकिन उसके साथ बंगाल के लिए भी यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। पश्चिम बंगाल के मालदा में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आगामी चुनाव, यानी आम चुनाव 2019 (पश्चिम) बंगाल को तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार से मुक्त करा देंगे…।” मालदा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी को डर था, अगर पश्चिम बंगाल में हमारी यात्रा निकली, तो उनकी सरकार की अंतिम यात्रा निकल जाएगी…।” अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार राजनीति के नाम पर लोगों को मार रही है…।” उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी मेरे हेलीकॉप्टर को नहीं उतारने दे रही है। हमारे कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है लेकिन रावण जैसे अत्याचारी का शासन नहीं रहा तो ममता क्या चीज है। इनका भी अंत होगा। भाजपा की सरकार बनी तो नहीं होगा घुसपैठ अमित शाह ने कहा कि एक बार पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बने तो हम ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी घुसपैठिया बंगाल में नहीं घुस पाएगा। वोट बैंक की वजह से टीएमसी ने नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की सीमा ममता पार कर चुकी है बंगाल में मूर्ति विसर्जन, सरस्वती पूजा नहीं होगी तो क्या पाकिस्तान में होगा। उन्होंने कहा कि एक बार बंगाल में भाजपा की सरकार बना दीजिए गौ तस्करी बंद हो जाएगी। भाजपा की सरकार बनी तो बंगाल में किसी को सिंडीकेट टैक्स नहीं देना पड़ेगा। चल रहा है केवल हथियारों का‌ कारखाना ममता के राज में बंगाल में फैक्ट्रियां बंद कर दी गई है। बस बम बनाने की फैक्ट्री चालू है। अमित शाह ने कहा कि अगर आप हमारे हैलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दोगे तो हम हैलीकॉप्टर से ही भाषण देंगे।आप रैली नहीं निकालने दोगे तो हम सभा करेंगे लेकिन हम आपके खिलाफ आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले बंगाल में रवींद्र संगीत गूंजता था अब बम के धमाके गूंजते है। देशभर में सातवां वेतन आयोग लागू है लेकिन बंगाल में पांचवां ही चल रहा है। भाजपा की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में सातवां वेतन आयोग लागू किया जाएगा और सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता भी मिलेगा। मोदी के साथ देश की करोड़ों जनता चट्टान की तरह खड़ी है भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि टीएमसी वाले मानते हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या करके हमें रोक लोगे? लेकिन ममता दीदी कीचड़ जितना होगा कमल उतना ही खिलेगा। अमित शाह ने कहा कि ये जो गठबंधन गठबंधन कर रहे है मैं पूछना चाहता हूं कि ये किस चीज का गठबंधन है? गठबंधन का एक ही एजेंडा है मोदी हटाओ, हम चाहते है भ्रष्टाचार हटे वो चाहते है मोदी हटे, हम चाहते रोग बीमारी हटे, वो चाहते है मोदी हटे। ममता दीदी पांच 25 नेताओं के साथ हाथ से हाथ मिलने से मोदी नहीं हटेंगे। मोदी के साथ देश की करोड़ों जनता चट्टान की तरह खड़ी हैं। अमित शाह ने कहा कि ममता सरकार मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बंगाल में लागू नहीं होने देती है। पश्चिम बंगाल की पुलिस आयुष्मान भारत का कार्ड छीन लेती है। पोस्ट ऑफिस में जाकर तृणमूल कार्यकर्ता पोस्ट ऑफिस वालों को धमकाते हैं। पुलिस वाले धमकाते हैं। बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •