कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की कवायद पर सियासी वार-पलटवार का सिलसिला भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुप्रियो ने कोलकाता में होने वाली रैली पर निशाना साधा है. बाबुल सुप्रियो ने इस रैली को भ्रष्ट नेताओं की एकता करार दिया है. उन्होंने लिखा कि आज कोलकाता पाखंड का गवाह बनेगा. यहां भ्रष्ट नेताओं की एकता की रैली की जाएगी. यह खुद के अस्तित्व के लिए राजनीतिक दलों का अपवित्र गठबंधन है. इस ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने नमो अगेन, अबकी बार फिर मोदी सरकार हैशटैग का भी इस्तेमाल किया. अगले ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने लिखा कि इस रैली के लिए टीएमसी के पास इस रैली के लिए बड़ी राशि है लेकिन राज्य के विकास के लिए इनके पास रुपये नहीं होते. अपनी बात को दोहराते हुए बाबुल सुप्रियो ने लिखा कि कोलकाता आज पाखंड का गवाह बनने जा रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मुकुल राय ने आज यहां ब्रिगेड मैदान पर तृणमूल कांग्रेस की यूनाइटेड इंडिया रैली पर तंज कसते हुए और राजनीतिक मर्यादा की सारी सीमायें लांघ कर कहा कि भारत को एक बार फिर नष्ट करने के लिए ‘अनेक जोकर और झूठे कलाकार एक मंच पर एकत्रित हो रहे हैं। भाजपा महासचिव राहुल सिन्हा ने ट्वीट कर कहा,“ केवल नरेन्द्र मोदी जी को हराने के लिए सभी भ्रष्ट नेता एकजुट हो गए हैं और हां यह बात भी सच है कि पूरा भारत इन भष्ट्र नेताओं और राष्ट्र विरोधी नेताओं को हराने के लिए श्री मोदी जी के साथ मजबूती से खड़ा है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •