भगवा खेमें में हो हल्ला के बाद बयान से बदले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

कोलकाता। अभी चौबीस घंटे भी नहीं बिते होंगे जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं है। लेकिन घोष अब कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की कोई सम्भावना ही नही है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की दूर दूर तक कोई सम्भावना ही नही है। दिलीप घोष के ममता बनर्जी में देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं वाले बयान पर जाब पार्टी सहित तमाम स्तर पर हो हल्ला शुरु होते ही घोष अपने बयान से आज बदलते नजर आये। उन्होंने कहा कि उन्होंने ममता बनर्जी को उनके जन्मदिन पर औपराचिकता के तहत शुभकामना दिया था। उन्होंने कहा कि अगर वह पीएम बनती है तो वह उन्हें बधाई जरुर देगें। ज्ञात हो कि कह कर अपनी पार्टी में असहज स्थिति पैदा कर दी थी कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पीएम बनने की इस लिस्ट में पहला नाम ममता बनर्जी का है और अच्छा होगा कि अगर कोई बंगाली पीएम बने। ज्योति बसु नहीं लेकिन हां ममता बनर्जी पीएम बन सकती हैं। ममता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए घोष ने कहा कि वह उनकी अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करते हैं, ”क्योंकि हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ”हम चाहते हैं कि वह फिट रहें ताकि वह अच्छा काम कर सकें। उन्हें फिट रहने की जरूरत है क्योंकि अगर किसी बंगाली के पीएम बनने की संभावनाएं हैं तो उनमें वही एक हैं।बहरहाल घोष अब अपने बयान से बदलते नजर आ रहे है।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •