पेंट गोदाम व मकान में आग से लाखों का सामान खाक

कोलकाता। जहां महानगर कोलकाता में लोग नये साल की आगवानी में जुटे थे और हर ओर जश्न का माहौल था वहीं महानगर कोलकाता में अगलगी की घटनाओं से लोग दहशत में भी रहें। बिते 12 घंटे में आज वर्ष के प्रथम दिन महानगर कोलकाता के विभिन्न जगहों पर आग लगी। दमकल के अनुसार प्रगति मैदान थाना अंतर्गत 127 नंबर साउथ रोड स्थित एक पेंट गोदाम में आज सुबह 11 बजे के करीब आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस और दमकल विभाग की प्राथमिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। गोदाम थीनर और पेंटिंग मैटेरियल्स से भरा था। आग से लाखों का सामान खाक हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर देर रात 12:45 पर बेनियापुकुर थाना इलाके के 14ए बंसी दत्ता रोड में स्थित एक मकान के परिसर में बनाए गए लकड़ी के ढांचे में आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर थे और एक- दूसरे को नववर्ष का जश्न मना रहें थें। धुएं का गुबार और आग की लपटें देखकर लोग नव वर्ष की शुभकामनाएं देना भूल गए और आनन-फानन में आग बुझाने में जुटे। तुरंत दमकल को भी सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद 1:15 बजे के करीब आग पर काबू पाया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर कोलकाता के दो सबसे बड़े अस्पतालों कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और एसएसकेएम में आग लग गई थी।मेडिकल कॉलेज के हेमेटोलॉजी विभाग में लगी आग को बुझाने में अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियों को करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी थी जबकि एसएसकेएम में लगी आग छोटी थी और अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी ने करीब आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया था

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •