लोगों ने जामकर मचाया हंगामा

जाकीर अली
हुगली। सड़क हादसे में एक छात्रा ज्योति (9) कीमौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उत्तेजित भीड़ ने हंगामा मचाया और पुलिस की ट्राफिक व्यवस्था के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। हुगली जिले के सिंगुर थानांतर्गत नवपाड़ा इलाके में आज सुबह दिल्ली रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने चौथी कक्षा की छात्रा ज्योति को रौंद दिया। ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा खड़ा किया। लोगों ने यातायात जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक को कब्जे में ले लिया। आक्रोशित लोगों को बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है। पुलिस के अनुसार मृतका छात्रा सिंगुर के दोगछिया इलाके के निवासी थी और दोगछिया में ही प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ती थी।आज सुबह ज्योति साइकिल से आर्ट पेपर लेने बाजार गयी थी। वहां से लौटते समय दिल्ली रोड स्थित नवपाड़ा मोड़ पर सड़क पार करते समय एक ट्रक ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। लोग आक्रोशित हो उठे।सिंगुर थाने की पुलिस मौके पर आ गई। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया उसके बाद जाम खुला।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •