कोलकाता। देश की सेवा के लिये वर्दी पहनने वाले ही अगर देश व समाज की सुरक्षा के लिये खतरा बने तो फिर भरोसा किस पर किया जा सकता है। जी हां,  नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीएसएफ के जवान को बिना दस्तावेज के कारतूस ले जाने के कारण केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के जवानों ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए जवान की पहचान मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है। एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि उसकी गिरफ्तारी रविवार शाम हुई थी। उसे तीन दिनों की रिमांड पर भेजा गया है। हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों ने बताया कि इब्राहिम मूल रूप से त्रिपुरा का रहने वाला है। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर है। वह कोलकाता से एयर इंडिया की उड़ान के जरिए अगरतला जाने वाला था। एंट्री के समय जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसके बैग से 5.56 एमएम के दो कारतूस मिले। कारतूस से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज उसके पास नहीं था, जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आज उसे बारासात न्यायालय में पेश कर तीन दिनों के रिमांड पर लिया गया है। एयरपोर्ट थाने की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस संबंध में बीएसएफ से भी संपर्क साधा गया है। बताया गया है कि वह बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।
Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •