एजेंसी ने कंपनी के तमाम दस्तावेजों को खंगाला

कोलकाता। एक बार फिर रोजवैली पर ईडी की गाज गिरी है। चिटफंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोजवैली के डायरेक्टर अभिजीत भादुड़ी के निवास पर छापेमारी की। ईडी अधिकारियों ने आज भादुड़ी के घर छापे मार कर तमाम दस्तावेजों को खंगाला। यही नही रोजवैली के कर्मियों व अधिकारियों से भी मामले में पूछताछ की गई है। यही नहीं रोजीवैली के एक और डारेक्टर तुहीन भट्टाचार्या का निवास व कार्यालय में भी छापे मारे गये व पूछताछ की गई है। बता दे कि लगभग 70 हजार करोड़ के रोजवैली चिटफंड घोटाले में जमानत पर चल रहे तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक बार फिर घंटों  पूछताछ की गई ती। हालांकि इस सवाल-जवाब में तापस पाल ने ईडी को क्या जानकारी  मुहैया कराई है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। इडी सूत्रों के मुताबिक अगस्त  महीने में ईडी ने रोजवैली की तीन और कंपनियों के खिलाफ आर्थिक भ्रष्टाचार  का एक नया मामला दर्ज किया था।  उसी मामले में सांसद तापस पाल को तलब किया  गया था। बहरहाल अभिजीत भादुड़ी को रोजवैली के मुखिया गौतम कुंडू का अत्यंत करीबी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अभिजीत भादुड़ी ही गौतम का कारोबार फिलहाल देख रहा है और अभिजीत भादुड़ी पर गौतम को काफी भरोसा है। इससे पहले इस मामले की जांच में ईडी अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि रोजवैली ने चिटफंड के करोड़ों रुपये अपने आभूषण कारोबार में निवेश किए। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी समूह की धन जमा लेने वाली कंपनियों की जांच कर रही है।2016 में रोजवैली चिटफंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी की संपत्ति को जब्त किया था, जिसमें आठ होटलों और 12 कीमती कार सहित 1,250 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। रोजवैली पर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप है।
Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •