दोनों से छह घंटे तक किये गये जवाब तलब

कोलकाता। आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जांच कार्य को आगे बढ़ाते हुए पूर्व मेयर शोभन चटर्जी व वैशाखी से पूछताछ की है। यह पूछताछ दोनों से नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में धनशोधन मामले में की गई है। साप कहे तो कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र वैशाखी बनर्जी से आज ईडी ने घंटों पूछताछ की है। इस दिन दोपहर 1:00 बजे के करीब शोभन चटर्जी, वैशाखी को साथ लेकर सॉल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में पहुंचे थे जहां उनसे पूछताछ शुरू की गई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दोनों से पूछताछ कर एक बार फिर इनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले सात दिसंबर को भी इन दोनों से पूछताछ हुई थी। उस दिन इन लोगों से दोपहर 1:00 बजे से रात 7:00 बजे तक लगातार छह घंटे तक मैराथन पूछताछ की गई थी और दोनों का बयान रिकॉर्ड किया गया था। ईडी के अधिकारियों ने बताया था कि उनके बयानों को परखा जाएगा और कहीं भी किसी तरह की विसंगति मिलती हैं तो दोनों से दोबारा पूछताछ होगी। इसके बाद बुधवार को एक बार फिर इन दोनों से पूछताछ की गई है। उल्लेखनीय है कि एक फर्जी कंपनी से लाखों रुपये घूस के एवज में उसे कारोबार में मदद करने का आश्वासन देकर नारद स्टिंग ऑपरेशन में फंसे कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को अपनी महिला मित्र वैशाखी की वजह से अपना मंत्री और मेयर का पद दोनों गंवाना पड़ा है। सात दिसंबर को जब दोनोंं से पूछताछ हुई थी उसके ठीक एक दिन पहले ईडी की टीम ने शोभन चटर्जी और उनकी पत्नी रत्ना चटर्जी से करीब तीन घंटे पूछताछ की थी।नारद स्टिंग ऑपरेशन के दौरान लिए गए रुपये का शोभन ने क्या किया, कहां खर्च किए, उसका आधिकारिक रिकॉर्ड क्या है, आदि के बारे में इन लोगों से पूछताछ की गई थी। पूर्ववर्ती पूछताछ में शोभन चटर्जी ने बताया था कि उनकी संपत्ति का सारा रिकॉर्ड उनकी पत्नी रत्ना चटर्जी रखती हैं। छह दिसंबर को जब इस मामले में पूछताछ हुई तब रत्ना चटर्जी ने अधिकारियों को बताया कि शोभन की संपत्ति का पूरा हिसाब उनकी महिला मित्र वैशाखी बनर्जी रखती थी। इसके बाद ईडी की टीम ने वैशाखी बनर्जी को शोभन चटर्जी के साथ गत सात दिसंबर को हाजिर होने के लिए कहा था।इसके अनुसार दोनों से पूछताछ कर दोनों का बयान रिकॉर्ड किया गया था। शोभन चटर्जी और उनकी पत्नी रत्ना चटर्जी से हुई पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों को उस दिन की पूछताछ से मिलाया गया और अब फिर पूछताछ की गई है। ज्ञात हो कि नारद स्टिंग ऑपरेशन के फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कोलकाता के तत्कालीन मेयर शोभन चटर्जी ने स्टिंग ऑपरेशन करने वाले नारद न्यूज पोर्टल के सीईओ मैथ्यू सैमुअल से 5 लाख रुपये लिए थे। उन्होंने फिल्मी स्टाइल में मुंह में सिगरेट दबा रखी थी और तौलियों में लपेटकर 5‌ लाख रुपये स्वीकार कर रहे थे।इसके साथ ही फर्जी कंपनी को कारोबार करने में मदद का आश्वासन भी दे रहे थे। इस मामले में धनशोधन की जांच ईडी की टीम कर रही है। इस मामले में इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। ईडी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शोभन चटर्जी और वैशाखी बनर्जी को एक साथ बैठाकर पूछताछ की गई है।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •