जाकीर अली
हुगली। जिले के मोगरा स्थित शंखनगर में आज तृणमूल कांग्रेस द्वारा 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाये जाने व सभा को लेकर पार्टी कर्मियों की एक सभा का आयोजन किया गया । सभा के संयोजक तृणमूल नेता देवराज पाल ने बताया कि उक्त सभा में राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपनदास गुप्ता,पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (एमओएस) असीमा पात्र, विधायक प्रवीर घोषाल, जिलाधि सभापति महबूब रहमान आदी ने 21 जुलाई को शहीद दिवस की तैयारी पर अपनी बात कही। इस दौरान पार्टी के पूराने कर्मियों व समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा महत्व देने की बात कही गई। पिछले 25 वर्षों से हर साल 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस विराट शहीद दिवस सभा आयोजित करती है। लेकिन इस साल सभा में भीड़ के सभी रिकार्ड तोड़ने की तैयारी में है तृणमूल। निशाने पर है 2019 का लोकसभा चुनाव। लिहाजा तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने इस साल शहीद दिवस को बतौर संकल्प दिवस मनाने का फैसला किया है। लगभग तय है कि धर्मतल्ला के विक्टोरिया हाउस के पास बने मंच से ममता 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगी। पिछले साल ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का नारा देने वाली दीदी इस साल क्या नारा देंगी, देखने वाली बात होगी।

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •