हादसे के बाद अस्पताल में हड़कंप व उत्तेजना

कोलकाता।  कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में आज हड़कंप तब मच गया जब मेडिकल कॉलेज की छत का हिस्सा गिरने से पांच मरीज घायल हो गये। बता देना उचित होगा कि  दो महीने पहले कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में भीषण अगलगी की घटना घटी थी। वहीं आज अस्पताल के नेत्र विभाग की छत का एक हिस्सा टूटकर गिर पड़ा। घटना में पांच मरीज घायल हो गए। पुलिस ने बताया है कि  दोपहर 12:00 बजे के करीब यह घटना नेत्र विभाग के वेटिंग रूम में घटी। इलाज के लिए इंतजार कर रहे लोगों के बीच ही छत का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा जिससे पांच लोग घायल हो गए हैं। इनके नाम – प्रणव रॉय, वंदना घोष, दुर्गा देवी, रामचंद्र सोनकर और ताराचंद्र विश्वास हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इसमें से किसी की पीठ में तो किसी के सिर पर, किसी के हाथ में तो किसी के पैर में चोटें आई है। इनमें से वंदना घोष अपने भाई प्रणव को लेकर पहुंची थी। दूसरी और पत्नी दुर्गा को लेकर राम चंद्र सोनकर पहुंचे थे। रामचंद्र की पीठ पर और वंदना के पैर में चोट लगी है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि जिस वेटिंग रूम में यह लोग इंतजार कर रहे थे वह बहुत पुराना है।घटना के तुरंत बाद इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही वेटिंग रूम की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत तीन अक्टूबर को इसी मेडिकल कॉलेज के औषधि भंडार केंद्र में भयावह आग लगी थी जिसमें करीब पांच करोड़ रुपये मूल्य की दवाइयां जलकर खाक हो गई थीं।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •