कोलकाता। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए एक समिति का गठन किया है।मुख्यमंत्री ने ‘राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस’ के अवसर पर लोगों से ‘‘हरियाली बचाने और स्वच्छ रहने’ की अपील की। ममता ने ट्वीट किया, ‘‘आज राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस है। हमें हरियाली बचाने और स्वच्छ रहने’ का प्रयास करना चाहिए। बांग्ला में हमने पर्यावरण के मुद्दों को देखने के लिए मुख्य सचिव की अगुवाई में छह सदस्यीय समिति गठित की है।’’ गौरतलब है कि 1984 में भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में प्रति वर्ष दो दिसंबर को ‘राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। इस त्रासदी में जहरीली गैस के रिसाव से तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस उन लोगों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गँवा दी थी। उन मृतकों को सम्मान देने और याद करने के लिये भारत में हर वर्ष 2 दिसंबर को मनाया जाता है। भोपाल गैस त्रासदी वर्ष 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात में शहर में स्थित यूनियन कार्बाइड के रासायनिक संयंत्र से जहरीला रसायन जिसे मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) के रूप में जाना जाता है, के साथ-साथ अन्य रसायनों के रिसाव के कारण हुई थी।रिपोर्ट के मुताबिक, 500,00 से अधिक लोगों की (जो 2259 के आसपास तुरंत मर गये) एमआईसी की जहरीली गैस के रिसाव के कारण मृत्यु हो गयी। बाद में, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किया गया कि गैस त्रासदी से संबंधित लगभग 3,787 लोगों की मृत्यु हुई थी।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •